After Lalu Rabri Devi offer to JDU said If you leave BJP we will come with you लालू के बाद राबड़ी देवी का JDU को ऑफर, बोलीं- बीजेपी का साथ छोड़िए तो हम आपके साथ आ जाएंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़After Lalu Rabri Devi offer to JDU said If you leave BJP we will come with you

लालू के बाद राबड़ी देवी का JDU को ऑफर, बोलीं- बीजेपी का साथ छोड़िए तो हम आपके साथ आ जाएंगे

बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर भड़ास निकालते हुए जदयू को ऑफर दे दिया। राबड़ी ने कहा कि आप बीजेपी का साथ छोड़िए हम आपके साथ आ जाएंगे। उन्होने कहा कि बिना चोरी के लालू यादव को सजा हुई। हम लोग डरने वाले नहीं है, बिहार छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 March 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
लालू के बाद राबड़ी देवी का JDU को ऑफर, बोलीं- बीजेपी का साथ छोड़िए तो हम आपके साथ आ जाएंगे

बिहार चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुले रहने की बात कही थी, और अब विधान परिषद में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी जेडीयू को ऑफर दे दिया है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बीच राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष (जदयू) पर भड़कते हुए कहा कि आप बीजेपी का साथ छोड़िए, हम आपके साथ आ जाएंगे।

आरक्षण के सवाल पर राबड़ी ने कहा कि 'फाइल उठाकर देख लीजिए पंचायती राज में आरक्षण का विरोध जेडीयू ने किया था, और कहा था कि पहले चुनाव होने दीजिए, इसके बाद आरक्षण लागू होगा। अब उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है। सिर्फ आरजेडी में दोष निकाला जा रहा है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार से राबड़ी ने कहा कि आप लोग दोनों तरफ मिठाई खाएंगे यह नहीं चलेगा।

जेडीयू की ओर से जंगलराज का जिक्र करने वाले बयान पर पूर्व सीएम ने जेडीयू एमएलएसी नीरज कुमार से सवाल किया, कि भागलपुर का दंगा कब और किसके समय में हुआ था? नीरज कुमार ने कहा- 1989 में कांग्रेस की सरकार के समय, जिस पर राबड़ी ने कहा कि फिर आप लोग हर बात पर जंगलराज-जंगलराज क्यों कहते रहते हैं? आजादी के बाद जंगलराज नहीं था क्या? लालू प्रसाद को आप लोग क्यों कोसते रहते हैं?

राबड़ी ने कहा कि हम लोगों ने आज तक चोरी नहीं किया है। न ही अब तक ईडी या सीबीआई ने कोई चोरी पकड़ी है। बिना चोरी के लालू प्रसाद यादव को सजा हुई है। पिछले दो दिन के अंदर पूरे परिवार को नोटिस भेजा गया है। हम कहीं भागने वाले नहीं हैं। बिहार हम लोगों का है और हम लोग बिहार में ही रहेंगे। पारिवारिक रिश्ता अलग चीज होती है, राजनीतिक अलग।

ये भी पढ़ें:बबुआ करेगा ट्वीट,जनता कर देगी क्विट; तेजस्वी पर JDU के नीरज बरसे
ये भी पढ़ें:तेजस्वी बनाएंगे सरकार, बनेंगे मुख्यमंत्री; सी वोटर के सर्वे पर बोले लालू यादव
ये भी पढ़ें:40 साल राजनीति करने के बाद समझ आया पलायन रोका जा सकता है; लालू पर पीके का तंज
ये भी पढ़ें:लालू, तेज प्रताप और हेमा यादव हाजिर हों; लैंड फॉर जॉब के 78 आरोपी कोर्ट में तलब
ये भी पढ़ें:बबुआ करेगा ट्वीट,जनता कर देगी क्विट; तेजस्वी पर JDU के नीरज बरसे
ये भी पढ़ें:तेजस्वी बनाएंगे सरकार, बनेंगे मुख्यमंत्री; सी वोटर के सर्वे पर बोले लालू यादव
ये भी पढ़ें:40 साल राजनीति करने के बाद समझ आया पलायन रोका जा सकता है; लालू पर पीके का तंज
ये भी पढ़ें:लालू, तेज प्रताप और हेमा यादव हाजिर हों; लैंड फॉर जॉब के 78 आरोपी कोर्ट में तलब

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय बिहार को कितना पैसा मिलता था। हमलोगों ने राज्य में सड़कें और स्कूल बनवाएं। गरीब बच्चों को पढ़ाने, नहलाने, बाल कटवाने जैसा काम किया। अब तो नीतीश सरकार छोटे दुकानदारों को उजाड़ने का काम कर रही है। गरीबों के नाम पर सरकार चल रही है और दूसरी तरफ यह सब हो रहा है। बिहार के कॉलेज में शिक्षकों का वेतन पेंशन बंद है। बीपीएससी पेपर लीक हुआ, लेकिन सरकार ने इस मामले की जांच नहीं कराई। कई छात्र अभी भी गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। सरकार इससे मिलकर समाधान नहीं निकल रही है।