118वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का 118वां स्थापना दिवस शनिवार को बिहार प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर कई वैद्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बोन...

अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 118वें स्थापना दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम हुआ। बिहार प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन की ओर से मां ब्लड सेंटर के सभागार में कार्यक्रम हुआ। महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैद्य धनंजय शर्मा, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के गुरु डॉ. मणिभूषण, बिहार प्रांत के अध्यक्ष वैद्य अरुण कुमार और सेमिनार कमेटी के अध्यक्ष वैद्य श्याम सुंदर गुप्ता ने संगठन के तीन वरीय वैद्यों में वैद्य अलखनारायण सिंह, वैद्य देवानंद सिंह एवं वैद्य महेश प्रसाद महतो को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट और शुगर जांच की व्यवस्था थी।
इस दौरान 20 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।