सामाजिक सरोकारों वाली फिल्मों को सरकार देगी प्राथमिकता : मोतीलाल
बिहार सरकार क्षेत्रीय भाषाओं, विशेषकर भोजपुरी में गुणवत्तापूर्ण फिल्मों को समर्थन दे रही है। मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि अगर फिल्म की 75% शूटिंग बिहार में होती है, तो उसे 4 करोड़ रुपये तक का अनुदान...

कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार क्षेत्रीय भाषाओं, विशेषकर भोजपुरी में बनने वाली गुणवत्तापूर्ण फिल्मों को पूर्ण सहयोग दे रही है। अगर किसी फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग बिहार में होती है, तो उसे 4 करोड़ रुपये तक का अनुदान मिलेगा। भोजपुरी हमारी मातृभाषा है, इसे अश्लीलता से नहीं, उत्कृष्टता से जोड़ा जाना चाहिए। शुद्ध भाषा, अच्छा संदेश और सामाजिक सरोकारों वाली फिल्में सरकार की प्राथमिकता हैं। मोतीलाल शनिवार को स्थानीय होटल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। वहीं, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि हम फिल्म बनाने वालों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गयाजी, वाल्मीकिनगर, वैशाली, राजगीर जैसे ऐतिहासिक स्थलों को शूटिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत 800 करोड़ की योजनाएं राज्य में पर्यटन और संस्कृति को मजबूती देने का काम करेगी। वहीं, फिल्म निर्माता चेतना झाम ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा की गरिमा लुप्त होती जा रही है। आज अच्छे शब्द चयन, शुद्ध भाषा और सकारात्मक विषयों की जरूरत है। मेरी नई फिल्म 'अनमोल घड़ी' की शूटिंग पूरे बिहार में होगी। हमारा ध्येय साफ-सुथरी, प्रेरणादायक और युवाओं को जोड़ने वाली फिल्में बनाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।