औषधि प्रयोगशाला तकनीकी कर्मी अब लिखित परीक्षा से नियुक्त होंगे
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। नियुक्ति कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा 75 अंकों...

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। विभाग ने बिहार औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी कर्मी संवर्ग संशोधन नियमावली 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। संशोधित नियमावली में साफ किया गया है कि उक्त संवर्ग के तहत सरकारी विश्लेषक, जीवाणु विद, वरीय वैज्ञानिक सहायक तथा टेक्नीशियन के मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति पुराने कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्य अनुभव के लिए सौ अंक रखे गये हैं।
लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी और पूर्व के कार्य अनुभव पर प्रत्येक एक वर्ष के लिए पांच अंक दिए जाएंगे, जो अधिकतम 25 अंक होंगे। कार्य अनुभवों का लाभ उन्हें ही दिया जाएगा जो गैर निजी प्रयोगशालाओं जैसे बिहार सरकार, केंद्र सरकार, नगर पालिका, पंचायती राज संस्थानों एवं लोक संस्थानों, सैनिक में अनुबंध के आधार संतोषजनक सेवाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।