आईटी सेक्टर में निवेश करने वाली कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहन
सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने विभाग की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आईटी क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और...

सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शुक्रवार को विभाग की कई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने आईटी सेक्टर में निवेश के लिए आवेदन देने वाली कंपनियों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मंत्री को विभाग की रूपरेखा और विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने स्टेट डाटा सेंटर, ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर एवं बिहार आईटी नीति सहित विभिन्न परियोजनाओं की कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने बिहार आईटी नीति को दूरदर्शी बताते हुए कहा कि यह नीति विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में बढ़ता निवेश दर्शाता है कि विभाग योजनाओं को पूरा करने को लेकर काफी संजीदा है। उन्होंने अधिकारियों के कामकाज पर संतोष जताया और पूरे लक्ष्य तथा समर्पण के साथ काम करने को कहा। समीक्षा के दौरान विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह, विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।