Bihar IT Minister Reviews Project Progress Encourages Investment in IT Sector आईटी सेक्टर में निवेश करने वाली कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar IT Minister Reviews Project Progress Encourages Investment in IT Sector

आईटी सेक्टर में निवेश करने वाली कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहन

सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने विभाग की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आईटी क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 March 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
आईटी सेक्टर में निवेश करने वाली कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहन

सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शुक्रवार को विभाग की कई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने आईटी सेक्टर में निवेश के लिए आवेदन देने वाली कंपनियों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मंत्री को विभाग की रूपरेखा और विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने स्टेट डाटा सेंटर, ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर एवं बिहार आईटी नीति सहित विभिन्न परियोजनाओं की कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने बिहार आईटी नीति को दूरदर्शी बताते हुए कहा कि यह नीति विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में बढ़ता निवेश दर्शाता है कि विभाग योजनाओं को पूरा करने को लेकर काफी संजीदा है। उन्होंने अधिकारियों के कामकाज पर संतोष जताया और पूरे लक्ष्य तथा समर्पण के साथ काम करने को कहा। समीक्षा के दौरान विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह, विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।