नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में ऊंचाइयों पर : प्रमिल
उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष प्रमिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोक कल्याणकारी कार्यों से बिहार का विकास हुआ है। अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हुई हैं और कई मॉडल अस्पताल बने हैं। बिहार में...

उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार अभूतपूर्व लोक कल्याणकारी कार्य करके बिहार की जनता का दिल जीत लिया है। हर क्षेत्र में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों पर है। अस्पतालों में इलाज-जांच की सुविधा बेहतर हुई है। राज्य में कई मॉडल अस्पताल बने हैं। पटना का पीएमसीएच ग्लोबल हेल्थ हब बन रहा है। स्कूली बच्चे डिजिटल दुनिया से जुड़ रहे हैं। पिछले 13 महीने में कपड़े तथा चमड़े की 70 कम्पनियों ने बिहार में अपना यूनिट शुरू किया है। बिहार में बने जूते,पर्स, बैग अमेरिका,रूस, यूक्रेन,साऊदी अरब और कुवैत जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।