Celebration of Hanuman Jayanti in Bihar with Mass Prayers and Cultural Performances कंकड़बाग में हनुमान जन्मोत्सव पर 1501 किलो लड्डू का लगेगा भोग, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCelebration of Hanuman Jayanti in Bihar with Mass Prayers and Cultural Performances

कंकड़बाग में हनुमान जन्मोत्सव पर 1501 किलो लड्डू का लगेगा भोग

हिन्दू सेवा समिति, बिहार द्वारा 12 अप्रैल को चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड से शालीमार चौक तक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा। इस वर्ष 1501 किलो लड्डू का भोग अर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
कंकड़बाग में हनुमान जन्मोत्सव पर 1501 किलो लड्डू का लगेगा भोग

हिन्दू सेवा समिति, बिहार के बैनर तले कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड चौराहा पर 12 अप्रैल शनिवार को चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन होगा। शुक्रवार को इसकी तैयारियों का जायजा लिया गया। कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड से लेकर शालीमार चौक तक बैठकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की तैयारी है। इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। काशी के तर्ज पर यहां भव्य गंगा आरती होगा। इसके अलावा इस वर्ष बजरंगबली को 1501 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा। देश के विभिन्न हिस्सों-विशेष रूप से लखनऊ और कोलकाता से आए कलाकारों की ओर से हनुमान जी के विभिन्न रूपों की झांकियों की भी प्रस्तुत भक्तों व श्रद्धालुओं के सामने की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजन के शुभारंभ के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, संतोष सिंह सहित कई लोगों को आमंत्रित किया गया है। समीक्षा बैठक में समिति के महामंत्री दीपक बिहारी, सुजीत यादव, मनीष बनेटिया, नीरज पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।

संगीत संध्या में गूंजेगा राम नाम : शनिवार शाम में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भजन गायिका प्रिया मलिक, यामिनी सिंह, राकेश मिश्रा, निशा उपाध्याय, आर्यन बाबू, खुशबू तिवारी, श्वेता तिवारी, आलोक पांडे, धीरज सिंह, मेनका सिंह और संजीव प्रियदर्शी जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

प्रचार गाड़ियों से आमंत्रण : पटनावासियों को हनुमान लला के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बुलाने के लिए शहर के विभिन्न मोहल्लों में प्रचार गाड़ियों से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर हनुमान पताकाएं लगाई जा रही हैं। सभी प्रमुख मंदिरों से संपर्क किया गया है। समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने श्रद्धालुओं और नगरवासियों से इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।