Court Denies Bail to IAS Sanjeev Hans in Money Laundering Case संजीव हंस के करीबी प्रवीण चौधरी की जमानत खारिज, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCourt Denies Bail to IAS Sanjeev Hans in Money Laundering Case

संजीव हंस के करीबी प्रवीण चौधरी की जमानत खारिज

पीएमएलए की विशेष अदालत ने आईएएस संजीव हंस और उनके सहयोगी प्रवीण चौधरी की नियमित जमानत खारिज कर दी। ईडी ने करोड़ों रुपए के धनशोधन में प्रवीण को गिरफ्तार किया है। संजीव हंस और उनकी पत्नी के नाम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
संजीव हंस के करीबी प्रवीण चौधरी की जमानत खारिज

पीएमएलए की विशेष अदालत ने बुधवार को आईएएस संजीव हंस और उनक पत्नी के सहयोगी प्रवीण चौधरी की नियमित जमानत पर सुनवाई करने के बाद उसे खारिज कर दिया। ईडी ने करोड़ों रुपए के धनशोधन मामले में प्रवीण को गिरफ्तार किया है। आईएएस संजीव हंस और उनकी पत्नी हरलोवन कौर के नाम पर दिल्ली के आनंद निकेतन में सी-35 में फ्लैट खरीदने के मामले में उसने अहम भूमिका निभाई है। कई बार संजीव हंस और उनकी पत्नी के साथ उक्त फ्लैट की खरीद के लिए साथ में गया था। इस फ्लैट की वास्तविक कीमत 9.60 करोड़ है। जिसे गुडू लूथरा के माध्यम से खरीद किया गया। प्रवीण चौधरी ने उक्त फ्लैट को खरीदने के लिए 6.25 करोड़ रुपए का भुगतान लूथरा को किया था, जबकि 3.35 करोड़ रुपया नगद में देने का आरोप है। ईडी ने अपने जांच में इस बात का खुलासा किया है। ईडी ने इस मामले में आईएएस संजीव हंस, पूर्व विधायक गुलाब यादव, सदाब, पुष्पराज बजाज समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है।

ईडी ने मुकादमा चलाने की इजाजत वाली कॉपी जमा की : दूसरी ओर ईडी ने आईएएस संजीव हंस पर धनशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने के अभियोजन स्वीकृति आदेश को पीएमएलए की विशेष अदालत में दाखिल किया है। सरकार ने संजीव हंस पर मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन अनुमति ईडी को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।