Youth Drowns at LCT Ghat in Begusarai During Bathing Incident एलसीटी घाट पर स्नान के दौरान बेगूसराय का युवक गंगा में डूबा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsYouth Drowns at LCT Ghat in Begusarai During Bathing Incident

एलसीटी घाट पर स्नान के दौरान बेगूसराय का युवक गंगा में डूबा

बुधवार की सुबह बेगूसराय का एक युवक एलसीटी घाट पर नहाते समय डूब गया। युवक अभिराज कुमार, जो राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने आया था, अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था। पुलिस और एसडीआरएफ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
एलसीटी घाट पर स्नान के दौरान बेगूसराय का युवक गंगा में डूबा

एलसीटी घाट पर बुधवार की सुबह नहाने के दौरान बेगूसराय का एक युवक डूब गया। इसकी सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची। एसडीआरएफ की टीम नदी में युवक की तलाश कर रही है। पाटलिपुत्र थानेदार ने बताया कि एक राजनीतिक पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेगूसराय के वीरपुर थाना इलाके के भवानन पुर निवासी रामलखन साव का पुत्र अभिराज कुमार पटना आया था। बुधवार की सुबह वह स्नान के लिए अपने दोस्तों के साथ एलसीसीटी घाट पर गया था, जहां नहाने के दौरान वह डूब गया। गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम शाम तक उसकी तलाश में जुटी रही। अंधेरा होने पर इसे रोकना पड़ा। थानेदार ने बताया कि एससीटी घाट काफी खतरनाक है। बावजूद लोग वहां स्नान करने जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।