जीआरपी ने दो मोबाइल के साथ युवक को दबोचा
Lucknow News - लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक युवक को दो चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया। युवक ने स्वीकार किया कि उसने करीब 8 महीने पहले और 7 महीने पहले दो अलग-अलग मोबाइल चुराए थे। जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक युवक को दो मोबाइल के साथ दबोचा। इस दौरान युवक ने स्वीकार किया है कि ये दोनों मोबाइल उसने चोरी किए थे। पूछताछ के बाद जीआरपी ने उसको जेल भेज दिया है।
जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने युवक मुकीम बहराइच के नानपारा का रहने वाला है। वह चारबाग रेलवे स्टेशन के पार्सल तिराहा पर खड़ा था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। उसने पूछताछ में बताया है कि करीब 8 महीने पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पर ही चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी किया था। वहीं करीब 07 महीने पहले मुरादाबाद की ओर जाने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस से एक और मोबाइल चोरी किया था। पैसे की कमी होने पर इनको बेचने आया था। दोनों मोबाइल की कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।