Jeweler Assaulted in Gurugram 90 000 Rupees Transferred by Two Arrested Suspects ज्वेलर के साथ मारपीट कर रुपये ट्रांसफर करवाने पर दो गिरफ्तार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsJeweler Assaulted in Gurugram 90 000 Rupees Transferred by Two Arrested Suspects

ज्वेलर के साथ मारपीट कर रुपये ट्रांसफर करवाने पर दो गिरफ्तार

गुरुग्राम में एक ज्वेलर से सोने का सामान बनवाने के बहाने मारपीट कर 90 हजार रुपये ट्रांसफर करवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने ज्वेलर को एक महिला के साथ मिलकर बंधक बनाया और जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 9 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
ज्वेलर के साथ मारपीट कर रुपये ट्रांसफर करवाने पर दो गिरफ्तार

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सोने का सामान बनवाने के बहाने ज्वेलर से मारपीट कर 90 हजार रुपये ट्रांसफर करवाने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-31 ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ज्योति निवासी पुरानी कोतावली मथुरा (उत्तर-प्रदेश) व जितेश निवासी रोहिणी सेक्टर-4 दिल्ली के रूप में हुई है। आठ अप्रैल को सेक्टर-पांच थाना पुलिस को एक शिकायत दी गई उसकी सरहोल गांव में ज्वेलर्स की दुकान है। सात अप्रैल को फोन आया और फोन करने वाले ने जेवरात बनाने की बात कहीं। उसने संजय ग्राम में बुलाया। वहां पर पहुंचने पर दो युवक मिले और वह दोनों उसको भीमगढ़ खेड़ी, गुरुग्राम के पास गंदे नाले के पास मकान में लेकर गए। जहां पर एक महिला पहले से ही मौजूद थी। उन लोगों ने इसको कमरे में बंद कर दिया तथा इसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती इसके फोन का कोड पूछकर यूपीआई के माध्यम से 90 हजार रुपए ट्रांसफर करवाकर भगा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।