चिकित्सकों मिला आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के तहत आपातकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण चिकित्सकों को जीवन रक्षा कौशल में प्रशिक्षित करने के...

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के तहत पांच दिवसीय (24-28 मार्च) आपातकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर अस्पताल निदेशक डॉ. बिन्दे कुमार ने बताया कि आईजीआईएमएस में केंद्र सरकार की ओर से स्थापित नेल्स स्किल सेंटर में इस प्रकार का प्रशिक्षण बीते कई वर्षों से देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत चिकित्सकों को दिया जा रहा है। आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चिकित्सकों को जीवन रक्षा कौशल में प्रशिक्षित करना था। इसके तहत देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सकों को अलग-अलग समूहों में बांटकर आपातकालीन स्थिति से निपटने के कौशल सिखाये गए। क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष सह नोडल ऑफिसर नेल्स डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को तरह-तरह के स्वदेसी जीवन रक्षक तकनीकों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण के बाद उन्हें बीएलएस, एसीएलएस और एटीएलएस जैसे प्रशिक्षणें की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टरों को सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी, दिल की धड़कन का पता नहीं चलने, खाना खाते वक्त गले में कुछ फंसने जैसे मामले में जीवन रक्षण विधियों का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. संजीव कुमार, डॉ. समरेन्द्र कुमार सिंह व डॉ. नीरज कनौजिया ने बताया कि दुर्घटना के बाद मरीज के रीढ़ के हड्डी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसे वक्त में समय पर दिमाग का सीटी स्कैन कराना चाहिए। डॉ. संजीव और डॉ. ऋतु सिंह ने बताया कि इमरजेंसी स्थिति में अल्ट्रासाउंड की मदद से कैसे शरीर के अंदर हो रहे रक्तस्राव का पता लगाए। कार्यक्रम में डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. सौरभ शेखर, डॉ. सुधीर, डॉ. राज बहादुर सिंह, डॉ. प्रवीण, डॉ. स्वाति, डॉ. नीरू गोयल, डॉ. पूनम सहित कई डॉक्टरों ने जीवन रक्षण से संबंधित जरूरी प्रशिक्षण में मदद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।