Enrollment Campaign for 1st Grade in State Schools Extended Until April 22 पहली कक्षा में नामांकन अभियान अब 22 तक, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsEnrollment Campaign for 1st Grade in State Schools Extended Until April 22

पहली कक्षा में नामांकन अभियान अब 22 तक

राज्य के सरकारी विद्यालयों की पहली कक्षा में बच्चों के नामांकन के लिए अभियान की तिथि 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। यह अभियान साढ़े तीन लाख बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखता है। आंगनबाड़ी सेविकाएं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
पहली कक्षा में नामांकन अभियान अब 22 तक

राज्य के सरकारी विद्यालयों की पहली कक्षा में बच्चों के नामांकन के लिए एक अप्रैल से चल रहा अभियान अब 22 अप्रैल तक चलेगा। पूर्व में इसकी तिथि 15 अप्रैल तक तय थी। राज्य के साढ़े पांच से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन कराना है। अभियान की तिथि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग ने जिलों को मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। अभियान का उद्देश्य है कि एक भी बच्चों नामांकन से वंचित नहीं रहे। रिपोर्ट के अनुसार अभियान के तहत साढ़े तीन लाख बच्चों का नामांकन पहली कक्षा में किया गया है। जिलों से इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी विभाग ले रहा है। विभाग ने नामांकन अभियान को लेकर जारी निर्देश में कहा था कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी आदि इस अभियान को सफल बनाएंगे। अभियान का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रभातफेरी, साइकिल रैली के साथ ही गांवों-टोलों में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। माइक से भी इसकी सूचना लगातार लोगों को दी जाएगी। साथ ही अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा कि वह अपने बच्चे का अनिवार्य रूप से विद्यालय में नामांकन कराएं। आंगनबाड़ी की सेविका को छह वर्ष के बच्चों की सूची नजदीक के स्कूल के प्रधानाध्यापक को देनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।