पीर अली खान मार्ग में चौड़ीकरण का का काम शुरू
पटना हवाई अड्डे के लिए पीर अली खान मार्ग का चौड़ीकरण कार्य शुरू हो गया है, जिसमें डबल यू-टर्न और स्टील की रेलिंग का निर्माण हो रहा है। नया फोरलेन सड़क भी इस माह चालू होगा। हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के...

पटना हवाई अड्डे को जाने वाली पीर अली खान मार्ग में चौड़ीकरण का काम शुरू है। इसमें डबल यू-टर्न का निर्माण करने के साथ ही तीन फीट ऊंची स्टील की रेलिंग भी लगेगी। इसका निर्माण कार्य इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं वेटनरी परिसर की नई फोरलेन सड़क बन कर तैयार है। इसी माह इस नई सड़क से भी आवागमन चालू हो जाएगा। पटना हवाई अड्डे का नया टर्मिनल बिल्डिंग चालू होने से पहले पीर अली खान मार्ग का जीर्णोद्धार किया जा रहा ताकि टर्मिनल बिल्डिंग चालू होते ही ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जा सके। इसके तहत हवाई अड्डा चौराहा को बंद कर दिया जाएगा। वहीं पीर अली खान मार्ग से जुड़े आईएएस भवन और वर्तमान एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार के समीप नेहरू पथ के तर्ज पर डबल यू-टर्न बनना है। इसके अलावे बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (बीएएसयू) में बने फोरलेन सड़क को जोड़ते हुए डबल यू-टर्न तक पीर अली खान मार्ग में फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पटना हवाई अड्डे का टर्मिनल बिल्डिंग चालू होने के बाद एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए दो और निकास के लिए एक द्वार होंगे।
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (बीएएसयू) परिसर में नई सड़क से इस माह आवागमन शुरू हो जाएगा। हवाई अड्डा के निकास द्वार के समीप स्थित बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) के मुख्य द्वार के बगल से सड़क का निर्माण किया गया है जो कम्फेड और बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) की चारदीवारी के बगल से हवाई अड्डा थाना रोड में जुड़ा है। 1.6 किलोमीटर में नई सड़क का निर्माण हुआ है, जिसकी चौड़ाई 18 मीटर है। सड़क के चालू होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कम्फेड के पास गेट का निर्माण कर परिसर को सुरक्षित कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।