विश्वेश्वरैया भवन की तीसरी मंजिल पर आग से अफरातफरी
रविवार को विश्वेश्वरैया भवन की तीसरी मंजिल पर पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग पर कर्मियों ने समय रहते काबू पाया। दमकल विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर मदद की। आग से केवल...

विश्वेश्वरैया भवन की तीसरी मंजिल पर रविवार की दोपहर आग से अफरातफरी मच गई। पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में आग की सूचना के बाद सचिवालय दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन पहले ही कर्मियों ने आग को बुझा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। समय पर कार्रवाई होने से नुकसान कम हुआ। आग से कार्यालय की दो फाइलें जल गईं। विश्वेश्वरैया भवन की तीसरी मंजिल स्थित सेक्टर आठ में पथ निर्माण का कार्यालय है। रविवार होने के बावजूद कार्यालय में कुछ कर्मी काम कर रहे थे। तभी दोपहर करीब दो बजे शार्ट सर्किट से कार्यालय के पंखे में आग लग गई।
पंखे का पुर्जा नीचे रखी फाइलों पर गिर गया। इसकी सूचना कर्मियों ने दोपहर 2:10 बजे दमकल के कंट्रोल रूम को दी। विश्वेश्वरैया भवन में तैनात एक दमकल के अलावा सचिवालय अग्निशमन केंद्र से एक दमकल को आग बुझाने में लगाया गया। दमकल कर्मी आग बुझाते इससे पहले ही विभागीय कंप्यूटर ऑपरेटर ने कार्यालय परिसर में रखे अग्निशमन यंत्र की मदद से आग को काबू में कर लिया। सचिवालय दमकल केंद्र प्रभारी शशि कांत शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने बीते दिनों विश्वेश्वरैया भवन के कर्मियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया था। इसका नतीजा है कि समय रहते आग बुझा ली गई, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।