Government Transfers Four IAS Officers Assigns Additional Responsibilities चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला, दो को अतिरिक्त प्रभार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGovernment Transfers Four IAS Officers Assigns Additional Responsibilities

चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला, दो को अतिरिक्त प्रभार

राज्य सरकार ने चार वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला किया है और दो को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण विभाग का एसीएस बनाया गया, जबकि डॉ. सफीना एएन को मगध...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला, दो को अतिरिक्त प्रभार

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है और दो अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार, समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीएस) हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की एसीएस बनायी गयी है। इसके साथ ही, उन्हें वर्तमान में मिले अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। राजस्व पर्षद की अपर सदस्य डॉ. सफीना एएन स्थानांतरित करते हुए मगध प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। साथ ही, उन्हें बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दी गयी है। जबकि, मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा को स्थानांतरित करते हुए राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है। वहीं, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी को स्थानांतरित करते हुए समाज कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वे बिहार राज्य महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। वहीं, वर्तमान में उन्हें मिले अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगी ।

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि, बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडा), पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे पहले से निवेश आयुक्त , मुंबई्र और बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी तथा बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।