ऑटो में बिठाकर हथियार दिखाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले आठ गिरफ्तार
खगौल पुलिस ने ऑटो में यात्रियों से हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी यात्रियों को सुनसान जगह पर ले जाकर लूटते थे। उनके पास से नकली पिस्टल, चाकू, तीन हजार रुपये और...

खगौल पुलिस ने ऑटो में बिठाकर हथियार दिखाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले आटो गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित दानापुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह के यात्रियों को ऑटो में बिठाकर उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर लूट लेते थे। आरोपितों के पास से एक नकली पिस्टल, चाकू, तीन हजार नकदी और घटना में प्रयुक्त दो ऑटो बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान मनेर का विक्की कुमार, गड़ाखाना खगौल के विकास कुमार, सबजपुरा फुलवारी के शिवम कुमार, सोनू राम, छोटू कुमार, बदलपुरा खगौल के तिजु कुमार, शुभम कुमार सिंह एवं न्यूसबजपुरा फुलवारीशरीफ का रहने वाले सागर कुमार के रूप में हुई है। बदमाशों लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और कई के खिलाफ थानों में केस दर्ज हैं। विक्की और विकास गिरोह के मास्टर माइंड हैं। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीती आधी रात पूर्णिया जिले के रहने वाले मो. रिजवान ने दानापुर स्टेशन से घर जाने के लिए ऑटो लिया था।
ऑटो में मौजूद बदमाशों ने डीआरएम ऑफिस के पास चाकू और पिस्टल के बल पर उनका मोबाइल एवं रूपये लूट फरार हो गये थे। पीड़ित ने बाद में इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी व मैनुअल सर्विलांस से लूट कांड में शामिल ऑटो चालक एवं सरगना सहित गिरोह के कुल आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल दो ऑटो, चाकू, यात्रियो को डराने के लिए नकली पिस्टल, यात्री से लूटे हुए तीन हजार रूपये एवं मोबाइल फोन इत्यादि बरामद किया गया है। शिवम कुमार, तिजु कुमार और विकास कुमार के विरूद्ध पूर्व में ही फुलवारीशरीफ़, नयागांव सारण एवं रूपसपुर थाने में लुटपाट एवं अन्य अपराधीक मामले दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।