पटना जंक्शन से रेल यात्रियों का मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार
पटना जंक्शन रेल पुलिस ने यात्रियों के मोबाइल चुराने के आरोप में दीपू कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच चोरी के स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दीपू ने ट्रेन...

पटना जंक्शन रेल पुलिस ने जंक्शन से रेल यात्रियों का मोबाइल चुराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान वैशाली जिला के राघोपुर निवासी दीपू कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी के पांच स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं। केस दर्ज कर पुलिस अन्य मामले में आरोपित की संलिप्तता का पता लगा रही है। पटना जंक्शन रेल थाना के एएसआई अशोक मांझी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तीन मार्च की दोपहर पटना जंक्शन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने प्लेटफार्म संख्या-1 स्थित शौचालय के पास एक संदिग्ध को देखा। पुलिस को देखते ही वह फरार होने लगा। बाद में पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से अलग-अलग कंपनी के पांच स्मार्ट फोन बरामद हुए। सभी लॉक हालत में थे। पूछताछ में आरोपित दीपू कुमार ने बताया कि वह ट्रेन में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल चुराता है। सभी मोबाइल चोरी के हैं। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।