Patna Junction Police Arrest Thief for Stealing Passengers Mobile Phones पटना जंक्शन से रेल यात्रियों का मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Junction Police Arrest Thief for Stealing Passengers Mobile Phones

पटना जंक्शन से रेल यात्रियों का मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार

पटना जंक्शन रेल पुलिस ने यात्रियों के मोबाइल चुराने के आरोप में दीपू कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच चोरी के स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दीपू ने ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 March 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
पटना जंक्शन से रेल यात्रियों का मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार

पटना जंक्शन रेल पुलिस ने जंक्शन से रेल यात्रियों का मोबाइल चुराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान वैशाली जिला के राघोपुर निवासी दीपू कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी के पांच स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं। केस दर्ज कर पुलिस अन्य मामले में आरोपित की संलिप्तता का पता लगा रही है। पटना जंक्शन रेल थाना के एएसआई अशोक मांझी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तीन मार्च की दोपहर पटना जंक्शन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने प्लेटफार्म संख्या-1 स्थित शौचालय के पास एक संदिग्ध को देखा। पुलिस को देखते ही वह फरार होने लगा। बाद में पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से अलग-अलग कंपनी के पांच स्मार्ट फोन बरामद हुए। सभी लॉक हालत में थे। पूछताछ में आरोपित दीपू कुमार ने बताया कि वह ट्रेन में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल चुराता है। सभी मोबाइल चोरी के हैं। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।