मांझी पर अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगें चंद्रशेखर: अनिल
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि अगर चंद्रशेखर माफी नहीं मांगते हैं, तो पार्टी...

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पर अभद्र टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरना चाह रहे हैं। श्री मांझी पर बयान के लिए उनको सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ेगी, नहीं तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे। वे सोमवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। अनिल कुमार ने बताया कि 11 मई को बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी प्रत्येक पंचायत से पांच कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी। वे पार्टी उम्मीदवारों के साथ-साथ एनडीए के प्रत्याशियों के लिए काम करेंगे। वहीं, पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने पूर्व मंत्री चंद्रशेखर के बयान के लिए उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के अनुयायी निर्णायक जवाब देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।