Rail Police Arrest Five Thieves at Patna Junction with Help from Passengers जंक्शन पर मोबाइल चोरी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRail Police Arrest Five Thieves at Patna Junction with Help from Passengers

जंक्शन पर मोबाइल चोरी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

पटना जंक्शन पर यात्रियों की मदद से रेल पुलिस ने पांच मोबाइल और सामान चोरी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीन युवकों को चोरी करते हुए पकड़ा गया और उनकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 Feb 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
जंक्शन पर मोबाइल चोरी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

पटना जंक्शन पर मोबाइल और सामान चोरी करने वाले पांच बदमाशों को यात्रियों के सहयोग से रेल पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यात्रियों ने चोरी कर भाग रहे तीन बदमाशों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपितों के पास से रेल पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल बरामद किये हैं। पूर्णिया जिले के विजय अमानत गांव निवासी मनीष कुमार सोमवार की शाम चार बजे कोसी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए पटना जंक्शन गए थे। उसी दौरान उचक्कों ने उसकी जेब से मोबाइल गायब दिए। शक होने पर जब पीड़ित ने अपनी जेब को चेक किया तो मोबाइल गायब था। इसके बाद उसने शोर मचाया तो भाग रहे तीन युवकों को यात्रियों ने पकड़ लिया। तीनों की पिटाई करने के बाद रेल पुलिस को सौंप दिया। उनकी पहचान शेखपुरा जिले के माफो गांव निवासी कौशलेंद्र मिश्र, पीरबहोर थाना इलाके के चिक टोली निवासी मो. दस्तगीर और मल्लू राम अगमकुआं के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए। इसमें मनीष का भी मोबाइल था। इसी तरह स्टेशन परिसर में गश्ती के दौरान रेल पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया। जक्कनपुर थाना इलाके के मीठापुर सब्जी मंडी निवासी आकाश कुमार और कोतवाली थाना इलाके के कमला नेहरू नगर निवासी कुणाल पासवान के रूप में इनकी पहचान हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।