Reservation Save Maha March Advocating Rights for SC ST EBC and BC Communities आरक्षण बचाने के लिए अतिपिछड़ा समाज ने की हुंकार रैली, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsReservation Save Maha March Advocating Rights for SC ST EBC and BC Communities

आरक्षण बचाने के लिए अतिपिछड़ा समाज ने की हुंकार रैली

आरक्षण बचाओ महामोर्चा ने बुधवार को मिलर स्कूल मैदान में महारैली का आयोजन किया। राष्ट्रीय महासचिव जयनाथ चौहान ने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर के संघर्षों के कारण एससी-एसटी, ईबीसी और बीसी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
आरक्षण बचाने के लिए अतिपिछड़ा समाज ने की हुंकार रैली

आरक्षण बचाओ महामोर्चा की ओर से बुधवार को अति पिछड़ा हुंकार महारैली मिलर स्कूल के मैदान में की गई। शुभारंभ मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जयनाथ चौहान ने किया। रैली में राज्यभर से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। जयनाथ चौहान ने कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर के संघर्षों की वजह से एससी-एसटी, ईबीसी और बीसी को आरक्षण मिला। जिसके कारण सरकारी नौकरी में आरक्षण एवं बराबरी का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि महामोर्चा लगातार केंद्र सरकार पर इसे नौवीं अनुसूची में डालने को लेकर आवाज बुलंद कर रहा। इसको लेकर एसटी, एससी, ईबीसी और बीसी के विभिन्न नेताओं को आवाज उठानी चाहिए। लेकिन ये नेता अपने समाज एवं अपने पीढ़ियों के लिए कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर साह ने कहा कि एससी, एसटी, ईबीसी और बीसी समाज खतरे में है। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी गुप्ता, महासचिव अजय कानू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार आजाद, राष्ट्रीय सचिव ललन चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव वसीम अकरम, डॉ. वज़ूल हक, रामबाबू शाह, बिंदा महतो, लक्ष्मण महतो, गणेश महतो, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, कैलाश महतो, लवण तरुण सिंह पिंटू समेत अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।