Security Measures in Place for Jan Suraj Rally at Gandhi Maidan जनसुराज की रैली के लिए 300 पुलिसकर्मी तैनात, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSecurity Measures in Place for Jan Suraj Rally at Gandhi Maidan

जनसुराज की रैली के लिए 300 पुलिसकर्मी तैनात

गांधी मैदान में शुक्रवार को जनसुराज की रैली के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। रैली में 300 पुलिसकर्मी और 12 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। एंबुलेंस और पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
जनसुराज की रैली के लिए 300 पुलिसकर्मी तैनात

गांधी मैदान में शुक्रवार को जनसुराज की रैली को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एक दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट और लगभग 300 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। रैली में आने वालों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे। मैदान के बाहर एंबुलेंस और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी रहेगी। वाहनों के पार्किंग के लिए मरीन ड्राइव पर जगह तय की गई है। शुक्रवार की दोपहर 12 से शाम 6:30 तक गांधी मैदान में जनसुराज की रैली होगी। गांधी मैदान में लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है। छोटी गाड़ियों के लिए मैदान में ही पार्किंग बनाई गई है। पार्टी के द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए पत्र में उत्तर बिहार से आने वाले वाहन जेपी गंगा सेतु होते हुए मरीन ड्राइव आएंगे जबकि गांधी सेतु से आने वाले वाहनों को भी जेपी गंगा पथ होते हुए दीघा की ओर खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। कुछ वाहनों की पार्किंग अटल पथ और दीघा एम्स एलिवेटेड पर होगी। शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए रैली में आने वाले वाहनों को मरीन ड्राइव पर ही पार्क कराया जाएगा। मरीन ड्राइव से गांधी मैदान आने के लिए पार्टी की ओर से ई-रिक्शा की व्यवस्था होगी। गांधी मैदान के गेट नंबर 1 के पास मुख्य मंच के पीछे पार्टी की तरफ से कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के माध्यम से सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

जिला नियंत्रण कक्ष में भी तीन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। गांधी मैदान के अंदर और बाहर लगभग 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। शाम लगभग 4 बजे प्रशांत किशोर रैली में भाग लेने के लिए अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान पहुंचेंगे। पार्टी की ओर से कहा गया है कि उनका देर शाम तक संबोधन चलेगा। एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रोशन ने बताया कि रैली को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गांधी मैदान और आसपास के इलाके में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। जगह-जगह पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था ठीक रहे।

रैंप के सहारे एक-दूसरे स्टेज पर जा सकते हैं

गांधी मैदान में एक मुख्य मंच है और उससे कुछ ही दूरी पर दूसरे मंच का निर्माण किया गया है। दोनों मंच को रैंप के माध्यम से जोड़ा गया है। रैंप के सहारे एक-दूसरे स्टेज पर लोग जा सकते हैं। हालांकि जनसुराज के पदाधिकारी का कहना है कि दक्षिण भारत में होने वाली रैलियों की तर्ज पर पहली बार गांधी मैदान में रैंप का निर्माण किया गया है ताकि मुख्य वक्ता रैंप पर चलते हुए अपना भाषण दे सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।