राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था हो चुकी है बदहाल : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के एनएमसीएच में मरीज की उंगलियों को चूहे द्वारा कुतरने की घटना पर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री भाजपा और आरएसएस के दबाव में हैं और...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के एनएमसीएच में मरीज की उंगलियां कुतरे जाने पर सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को एक्स पर तेजस्वी ने लिखा कि एनएमसीएच में भर्ती दिव्यांग मरीज रात के समय गहरी नींद में थे, उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था, लेकिन किसी पर अब तक कारवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री अपने आप को भाजपा और आरएसएस की ओर से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानकर खुश हैं। यह भी दावा किया कि हमने जो 17 माह के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत कर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया, मौजूदा मंत्री ने उसे फिर से बदहाल कर दिया है।
अब स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो विभाग अपने अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा तक की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है, जहां अच्छा भला आदमी बीमार हो जाए वह मरीजों का क्या इलाज करेगा? मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखाकर बता दिया जाएगा कि मरीज की उंगलियां चूहे ने नहीं, बल्कि करोड़ों की अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन से उसके ऑपरेशन के जरिये कुतरी गयी है। फिर सरकार की ओर से बोला जाएगा कि 2005 से पहले ई सब होता था जी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।