Tejashwi Yadav Declares Chief Minister Candidacy Promises Reforms for Underprivileged आपका बेटा सीएम बना तो गरीबों को मिलेगा पक्का घर : तेजस्वी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav Declares Chief Minister Candidacy Promises Reforms for Underprivileged

आपका बेटा सीएम बना तो गरीबों को मिलेगा पक्का घर : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने खुद को मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार में झुग्गी वालों पर लाठी-डंडा नहीं चलेगा और पक्का मकान मिलेगा। माताओं-बहनों को हर महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
आपका बेटा सीएम बना तो गरीबों को मिलेगा पक्का घर : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को खुद को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बना तो झुग्गी वालों पर लाठी-डंडा नहीं चलेगा। आपके कच्चे मकान टूटेंगे नहीं, बल्कि पक्का मकान बना कर मिलेगा। उन्होंने मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राजद की ओर से आयोजित मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने महागठबंधन सरकार के लिए एकजुट होकर आशीर्वाद देने की अपील की और कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माताओं-बहनों को हर माह सीधे उनके बैंक खाते में ढाई हजार रुपये मिलेंगे, वृद्धा-दिव्यांग पेंशन में वृद्धि होगी और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

शिक्षित नहीं होंगे तो लोग आपके साथ अन्याय करेंगे

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्यभर से पहुंचे समाज के लोगों से पढ़ाई-लिखाई पर जोर देने की अपील की और कहा कि शिक्षित नहीं होइएगा तो लोग आपके साथ अन्याय करते रहेंगे। स्कूल को मंदिर और शिक्षा को धर्म मानें, क्योंकि जो शिक्षित हैं, उनके पास ही ताकत है। नेता विपक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव के समय यह पार्टी मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम करने का काम करती है। उनकी राजनीति और उनके चाल-चरित्र से बचने की जरूरत है।

जाति गणना के आंकड़े बता याद दिलाया अधिकार

कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने जातीय गणना के आंकड़े गिनाए और उनके अधिकारों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की कुल 21.3 फीसदी की आबादी में मात्र 1.3 फीसदी के पास ही सरकारी नौकरी है। इनमें 0.015 फीसदी ही इंजीनियर हैं। 40.35 लाख मुसहर-मांझी की आबादी में मात्र 20 डॉक्टर और 76 इंजीनियर हैं। इसी तरह, डोम समुदाय के 2.60 लाख लोगों में मात्र 19 डॉक्टर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण सीमा को घटाकर दलितों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। कार्यक्रम को विधायक रामवृक्ष सदा, विधान पार्षद मुन्नी रजक, पूर्व विधायक उदय मांझी, समता देवी, दीपक मांझी, सदन मोहन मांझी आदि ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।