Traffic Police Vehicle Found Abandoned with Liquor Bottles at Danapur Railway Station यातायात पुलिस की गाड़ी में मिली शराब की बोतल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTraffic Police Vehicle Found Abandoned with Liquor Bottles at Danapur Railway Station

यातायात पुलिस की गाड़ी में मिली शराब की बोतल

दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिश हालत में खड़ी यातायात पुलिस की गाड़ी से 1.5 लीटर विदेशी शराब की बोतल मिली। खगौल पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 March 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
यातायात पुलिस की गाड़ी में मिली शराब की बोतल

दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर से लावारिश हालत में खड़ी यातायात पुलिस की हाइवे गस्ती वाहन से शराब की बोतल मिलने सनसनी मच गई। खगौल पुलिस कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है। हालांकि वाहन में यातायात पुलिस से संबंधित कोई मौजूद नहीं था। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात खगौल पुलिस को दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिश हालत में खड़ी यातायात पुलिस की हाइवे गस्ती की BR01HP2113 नंबर की गाड़ी खड़ी मिली। तलाशी के दौरान उसमें मौजूद विदेशी शराब की 1.5 लीटर की बोतल बरामद की गई। गाड़ी में चाबी लगी हुई थी लेकिन उसमें कोई मौजूद नहीं था। पुलिस कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई। एएसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। जब्त गाड़ी में चालक कौन था? किस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी की ड्यूटी थी पता लगाया जा रहा है। पता चलने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात डीएसपी इस मामले में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। गाड़ी चालक के पता चलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।