Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan Visits Bihar for PM Modi s Upcoming Program Preparation केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 को पटना में, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsUnion Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan Visits Bihar for PM Modi s Upcoming Program Preparation

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 को पटना में

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे 24 अप्रैल को मधुबनी में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे और एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पीएम हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 को पटना में

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में वे एनडीए के सांसद, विधायक, विधान पार्षदों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद सीधे पटना सिटी जाएंगे। वे गुरुद्वारा में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे प्रदेश भाजपा कार्यालय आएंगे। चूंकि मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री आ रहे हैं। पीएम पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मधुबनी के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, अररिया, सहरसा और सुपौल के पंचायती राज प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री एनडीए के सांसदों, विधायक, विधान पार्षदों व पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अलावा एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। बैठक सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक बाद केंद्रीय कृषि मंत्री मधुबनी के डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर मधुबनी में क्या-क्या प्रशासनिक तैयारियां की गई है, इसकी वे जानकारी लेंगे।

महीने में एक बार आएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर महीने एक बार बिहार आएंगे। 24 अप्रैल को वे मधुबनी आ रहे हैं। मई के प्रथम सप्ताह (चार मई संभावित) में भी उनके पटना आने की संभावना है। इसके बाद पीएम जून-जुलाई में भी एक-एक दिन बिहार आएंगे। इस दौरान वे राज्य के किसी एक जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 24 अप्रैल और मई के प्रथम सप्ताह के पीएम दौरा को लेकर राज्य सरकार आवश्यक तैयारियां कर रही हैं। पीएम लगभग चार हजार करोड़ की केवल सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं 30 अप्रैल को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे इस बार भी दो दिनों तक बिहार में प्रवास करेंगे। गृह मंत्री के दौरा को लेकर भी भाजपा की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।