Upendra Kushwaha Welcomes New Leaders to National Lok Morcha Strengthens NDA शाहाबाद-मगध क्षेत्र के कई नेता रालोमो में शामिल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsUpendra Kushwaha Welcomes New Leaders to National Lok Morcha Strengthens NDA

शाहाबाद-मगध क्षेत्र के कई नेता रालोमो में शामिल

रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पटना कैंप कार्यालय में उपेंद्र कुशवाहा ने कई नेताओं को पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि कक्कू खान के पार्टी में शामिल होने से रालोमो और एनडीए को मजबूती मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
शाहाबाद-मगध क्षेत्र के कई नेता रालोमो में शामिल

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पटना स्थित कैंप कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शाहाबाद और मगध क्षेत्र के कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर कुशवाहा ने कहा कि कक्कू खान के पार्टी में शामिल होने से रालोमो के साथ ही एनडीए को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र में एनडीए को सफलता नहीं मिली थी, लेकिन अब कई मजबूत साथी के रालोमो में शामिल होने से एनडीए मजबूत होगा और सभी सीटों पर जीत होगी। रालोमो में शामिल होने वालों में शमीम आलम, रब नवाज राजू, मो. असमद हबीब, मो. जमील सिद्दीकी, मो. मीर हसन अंसारी, मो. हबीबुर्रहमान, विशाल सिंह, कृष्णा प्रसाद और कृष्णा यादव हैं।

मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल, रामेश्वर महतो, आलोक कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती, प्रशांत पंकज, सुभाष चंद्रवंशी, अशोक राम, कपिल कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।