धूमधाम से वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह मनाने की तैयारी
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 23 अप्रैल 2025 को कला भवन पूर्णिया में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के सफलता के लिए आयोजन समिति की ब

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का आयोजन कला भवन में 23 अप्रैल को होगा। इसको लेकर परिसदन में आयोजन समिति की बैठक हुई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आनंद मोहन थे। बैठक में तीन समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें तैयारी समिति, स्वागत समिति और प्रचार समिति होंगे। तीनों समितियों का गठन कर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। आयोजकों के हवाले से पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताया कि विजयोत्सव समारोह के सात मुख्य मुद्दे होंगे। जिसमें भारतीय संसद में जातियों, धर्मों और महापुरुषों के अपमान पर सख्त कानून बनायें, नव-निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने, अन्य महापुरुषों की तरह राजधानी पटना में सरकारी स्तर पर बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक भवन का निर्माण, स्वतंत्रता संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान की कहानी पाठ्यक्रम में शामिल करने, बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर साहसिक कार्य करने वाले को बाबू वीर कुंवर सिंह ‘वीरता पुरस्कार से सम्मानित, केन्द्र सरकार किसी युद्धक विमान, युद्धक पोत या टैंक का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखने की मांग की गयी। इसके साथ ही स्थानीय आरएन साव चौक का नाम ‘बाबू वीर कुंवर सिंह चौक रखा जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।