शहर में आधुनिक सुविधायुक्त मिनी पार्क निर्माण की अनुशंसा
-नाला शिलान्यास करने पर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत पूर्णिया

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत पूर्णिया नगर निगम में सदर विधायक द्वारा अनुशंसित तीस सड़क व नाला का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने पर विधायक विजय खेमका ने पटना आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुष्प गुच्छ देकर आभार व्यक्त किया। विधायक द्वारा अनुशंसित पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 30 सड़क व नाला का निर्माण कार्य बुडको द्वारा शीघ्र शुरु होगा। विधायक ने कहा शहर में सुगम आवागमन के लिए नगर निगम के विभिन्न वार्डों में वितीय वर्ष 2024-25 तथा वर्ष 2025-26 में 85 सड़क नाला एवं चार स्थानों पर मिनी पार्क निर्माण की अनुशंसा मेरे द्वारा की गयी है।
जिसकी स्वीकृति का आग्रह जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी से किया गया है। इन सड़कों एवं नालों का निर्माण भी ई टेंडर प्रक्रिया से पूरा होने के उपरांत बुडको द्वारा शीघ्र कराया जायेगा। उक्त अनुशंसा पत्र में नागरिक सुविधा के लिए गुलाबबाग, पंचमुखी मंदिर के सामने, रामनगर पॉलेटेक्निक, रामबाग तथा डीएवी बक्सा घाट क्षेत्र में आधुनिक सुविधायुक्त मिनी पार्क निर्माण की भी अनुशंसा की गयी है। पूर्णिया में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के क्रम में स्वीकृत योजनाओं पर सरकार द्वारा आवंटित राशि तथा हो रहे कार्य के लिये विधायक विजय खेमका ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा तथा प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी का धन्यवाद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।