बनमनखी एवं जानकीनगर को मिली सड़कों की सौगात
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बनमनखी नगर परिषद और जानकीनगर नगर पंचायत में सड़कों का निर्माण किया जाएगा। बनमनखी को तीन और जानकीनगर को छह परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है। विधायक कृष्ण कुमार...

बनमनखी, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से नगर बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र एवं जानकीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। सड़क निर्माण के लिए बनमनखी नगर परिषद को तीन और नगर पंचायत जानकी नगर को छह योजनाओं की स्वीकृति मिली है। बनमनखी विधायक सह सचेतक सत्तारूढ दल कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा चयनित सभी योजनाओं के लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 में शंकर चौधरी के घर से दुर्गा स्थान रोड तक नहर पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 94 लाख 86 हजार 71 रुपया, नगर परिषद बनमनखी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में धीमा जाने वाली रोड से दुर्गा स्थान रोड तक नहर पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 97 लाख 23हजार66 रूपया एवं नगर परिषद बनमनखी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में मेन रोड हनुमान नगर से चीनी मिल के बगल से वार्ड संख्या 13 धमदाहा रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 01 करोड़ 58 लाख 84 हजार 936 रुपए की लागत से पूरी की जाएगी। वहीं नगर पंचायत जानकीनगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में निर्मित कला मंच परिसर का चाहार दीवारी निर्माण कार्य 28 लाख 9 हजार721 रुपया, नगर पंचायत जानकीनगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में प्राथमिक विद्यालय सिकटिया से राधा नगर जाने वाली सड़क तक ड्रेनेज पर सड़क निर्माण कार्य 35 लाख 51हजार 573 रुपया, नगर पंचायत जानकीनगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में ढलाई शर्मा के घर से कारी महतो के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 11 लाख 19 हजार 193 रुपया, नगर पंचायत जानकी नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में अनंत भगवान स्थान से उत्तर कल्वर्ट निर्माण कार्य 4 लाख 30 हजार 7 रुपया, नगर पंचायत जानकीनगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक में परदेसी पासवान के घर से चंदेश्वरी शर्मा के जमीन तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 16 लाख 15हजार900 रुपया एवं नगर पंचायत जानकी नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक में अगहनु ऋषि के घर से देवन पासवान के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मधुबन 14 लाख 76 हजार 892 रुपया के लागत से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।