स्कूली बच्चों को आग व भूकंप से बचाव की दी गई जानकारी
-फोटो- 43: गैस सिलेंडर में लगी आग से बचाव की जानकारी देते हुए नागरिक सुरक्षा के सदस्य। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नागरिक सुरक्षा के द्वारा स्था

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नागरिक सुरक्षा के द्वारा स्थानीय भट्ठा मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को आग और भूकंप से बचाव की जानकारी प्रदान की गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के वॉलंटियर द्वारा प्रायोगिक तौर पर आग से बचाव और भूकंप आने से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई। नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर शिवानी कुमारी ने काफी दक्षता के साथ स्कूल के विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से बचाव का तरीका बताया। मौके पर जानकारी के बाद स्कूल के कई बच्चों ने भी इस प्रयोग को सफलता पूर्वक संपन्न किया। उन्होंने भूकंप आने से नहीं घबराकर धैर्य रख कर बचाव करने के बारे में भी पूरी जानकारी दी और इसका प्रायोगिक तौर पर प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को बताया।
उन्होंने बताया कि भूकंप आने पर घबराना नहीं चाहिए और मजबूत जगह जैसे टेबल के नीचे या दीवार के पास छुप जाना चाहिए। स्कूल प्रबंध समिति के सचिव ए के बोस ने बच्चों के लिए नागरिक सुरक्षा के वॉलंटियर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में जागृति पैदा हुई और वे आपातस्थिति में बचाव कर सकेंगे। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर रवीना कुमारी,संगीता कुमारी,प्रधानाचार्य रामदेव दास,अर्चना कर्मकार,प्रियंका कुमारी ,नवीन कुमार भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।