Fire Disaster in Purnia 1 Child Dead 50 Lakh Property Damaged During Fire Week शहर से गांव तक आग का कहर : मासूम की गयी जान, 50 लाख की संपत्ति का नुकसान, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFire Disaster in Purnia 1 Child Dead 50 Lakh Property Damaged During Fire Week

शहर से गांव तक आग का कहर : मासूम की गयी जान, 50 लाख की संपत्ति का नुकसान

-फोटो : 04 :अग्नि शमन सेवा सप्ताह में प्रभात फेरी निकालते स्कूली बच्चे। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अभी अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) चल

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 17 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
शहर से गांव तक आग का कहर : मासूम की गयी जान, 50 लाख की संपत्ति का नुकसान

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अभी अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) चल रहा है। शहर से गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इधर, हवा के झोंके ने आग की लपटों को तेज कर दी है। जिले में आग पूरी तरह कहर बरपा रही है। हाल के पंद्रह दिनों में जिले में अग्नि ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। इन पंद्रह दिनों में आग ने जहां एक मासूम की जान लील ली है, वहीं 50 लाख से ऊपर की सम्पत्ति को राख की ढेर में तब्दील कर दिया है। वैसे इस महीने की अब तक की तारीख में सबसे अधिक अग्निकांड सदर अनुमंडल क्षेत्र में घटित हुआ है, परन्तु धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में अगलगी की घटना ने सिहरन पैदा कर दिया है। भवानीपुर के शहीदगंज में सोया हुआ पांच साल का मासूम आग की भेंट चढ़ गया। उसी तरह केनगर के गणेशपुर में दो बकरियों की झुलस कर मौत हो गई। बायसी के बड़ी ईदगाह में दो ट्रैक्टर, थ्रेशर, डीजल एवं पंपसेट जल कर राख हो गए। जिससे पचीस से तीस लाख की क्षति हुई।

- :अग्निकांड के मामले:---

-जिले में पंद्रह दिनों में अग्निकांड के पंद्रह बड़े मामले हुए। इसमें सदर अनुमंडल में आठ, बायसी में तीन, धमदाहा में तीन एवं बनमनखी में एक मामला सामने आया है। इनमें धमदाहा अनुमंडल के भवानीपुर के शहीदगंज में बच्चे की मौत की हृदय विदारक घटना के अलावा इलेक्ट्रोनिक एवं चप्पल- जूते की दुकान तथा मौजमपट्टी में पांच घर जल कर राख हो गए थे। सदर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख रूप से कसबा में ट्रक जला, केनगर के गणेशपुर में दो घर सहित दो बकरी तथा फर्नीचर एवं नवटोलिया जटिया बलुआ में शार्ट- सर्किट से आग लग गई। उसी तरह बायसी के अमौर थाना में बड़ा लाल टोली में घर में आग लग गई। उसी थाना के बड़ी ईदगाह में अगलगी में दो ट्रैक्टर, थ्रेशर, डीजल एवं पम्पसेट राख में तब्दील हो गए। रौटा में खाना बनाने के दौरान लगी आग से एक घर जल कर राख हो गया। बनमनखी अनुमंडल के लादूगढ़ में आग ने पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया।

-: ग्रामीण इलाके में जागरूकता की है कमी:---

-सरकार के स्तर से आग पर काबू पाने के लिए हर अनुमंडल में अग्नि शमन केन्द्र की स्थापना की गई है। परन्तु ग्रामीण इलाके में जागरूकता की कमी आज भी है। जिससे आग की लपटें जान- माल को नुकसान पहुंचा रही है। खासकर खरमास के समय बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर गांवों में आज भी लोग जागरूक नहीं है। गृहणियां जहां खाना बनाने के दौरान सतर्कता नहीं बरत रही हैं, वहीं किसान तैयार फसलों की ढेर तथा लाड़ एवं भूसे बिजली के पोल के समीप इकट्ठे कर रहे हैं। इतना ही नहीं धुम्रपान कर यत्र- तत्र फेंकने की ग्रामीणों में प्रवृत्ति गांवों में आग को तबाही मचाने का न्यौता दे रही है। यही वजह है कि शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाके में आग से अधिक तबाही मच रही है। आदतों में सुधार कर आग के केसों से बचा जा सकता है।

-आग से लड़ने के लिए 20 दमकल :

-जिले के चार अनुमंडलों में आग से लड़ने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां हैं। इनमें पूर्णिया सदर को छोड़कर बाकी तीन अनुमंडलों में दमकल की छोटी एमटी ( मिक्स्ड टेक्नोलॉजी) एवं बड़े पानी के टैंकर ( वाटर टेन्डर) की गाड़ियां उपलब्ध हैं। पूर्णिया सदर क्षेत्र में इन गाड़ियों के अलावा फॉम टेन्डर की एक गाड़ी उपलब्ध है। सदर अनुमंडल के टाउन फायर स्टेशन वाटर टेन्डर ( पानी के बड़े टैंकर) की दो, फॉम टेन्डर की एक एवं छोटे टैंकर ( एमटी) की एक गाड़ी के अलावा केनगर, केहाट, कसबा एवं जलालगढ़ थाना में छोटे टैंकर ( एमटी) की एक- एक गाड़ी, धमदाहा के फायर स्टेशन में दो वाटर टेन्डर के वाहन के साथ टीकापट्टी तथा रूपौली थाना में एक- एक एमटी, बायसी के फायर स्टेशन में दो वाटर टेन्डर एवं एक एमटी की गाड़ी के साथ- साथ रौटा तथा अमौर में एक- एक एमटी वाहन तथा बनमनखी के फायर स्टेशन में दो वाटर टेन्डर तथा एक एमटी के वाहन उपलब्ध हैं।

--:इन नम्बरों पर करे संपर्क:---

-आपात काल में विभिन्न अनुमंडल के फायर स्टेशन कंट्रोल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। ये नम्बर इस प्रकार हैं:-

-अग्निशमालय पूर्णिया:- 7485805858, 7485805859

-बनमनखी:- 7485805864, 7485805865

-धमदाहा:- 7485805860, 7485805861

-बायसी:- 7485805862, 7485805863

-बोले अधिकारी:--

-मॉल, दुकान, बाजार आदि जगहों पर लगातार अग्नि अंकेक्षण कर आग पर काबू पाने के लिए उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ली जाती है। गांवो में लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए मॉक ड्रिल होते रहता है।

-नेहा कुमारी, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी, पूर्णिया सदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।