बनमनखी में रेल ओवर ब्रिज निर्माण को मिली हरी झंडी
बनमनखी संवाद सूत्र। बनमनखी रेलवे जंक्शन के पश्चिमी गुमटी के समीप रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सरकार ने हरी झंडी दे दी है विधानसभा में बनमनखी विधा

बनमनखी संवाद सूत्र। बनमनखी रेलवे जंक्शन के पश्चिमी गुमटी के समीप रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सरकार ने हरी झंडी दे दी है विधानसभा में बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी के पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप आरओबी निर्माण की मांग को बनमनखी के रेलवे लाइन के कारण दो विभागों में विभक्त होने, अनुमंडलीय अस्पताल को लेकर एम्बुलेंस के आवागमन में परेशानी, छात्र-छात्राओं ,आम नागरिकों के आवागमन का हवाला देते हुए सरकार के समक्ष जोरदार तरीके से अपनी मांग को उठाया था इस पर सरकार ने उक्त स्थान पर आर ओ बी के जरूरत को देखते हुए को देखते हुए मांग के अनुरूप रेल ओवर ब्रिज निर्माण की मंजूरी दे दी है बनमनखी रेलवे पश्चिमी गुमटी के समीप आर ओ बी निर्माण की मंजूरी मिलने की खबर से बनमनखी वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।