One-Day HIV Testing Camp Organized in Banmankhi One Person Found Infected बनमनखी में शिविर : 143 लोगों की एचआईवी जांच, एक मिले संक्रमित, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsOne-Day HIV Testing Camp Organized in Banmankhi One Person Found Infected

बनमनखी में शिविर : 143 लोगों की एचआईवी जांच, एक मिले संक्रमित

-फोटो : 54 : बनमनखी, संवाद सूत्र। परियोजना निदेशक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं पूर्णिया सिविल सर्जन के निर्देश पर बनमनखी के मवेशी हाट के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 25 March 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
बनमनखी में शिविर : 143 लोगों की एचआईवी जांच, एक मिले संक्रमित

बनमनखी, संवाद सूत्र। परियोजना निदेशक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं पूर्णिया सिविल सर्जन के निर्देश पर बनमनखी के मवेशी हाट के समीप बनमनखी अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रिंस कुमार सुमन एवं अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में जिला संचारी रोग पदाधिकारी के सहयोग से एक दिवसीय एचआईवी जांच शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में जांच के लिए पहुंचे 143 लोगों की एचआईवी एवं सिफलिस की जांच की गई जिसमें जांच के दौरान एक व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित पाया गया। शिविर में मौजूद पीपीटीसीसी के काउंसलर रमेश कुमार गोस्वामी ने शिविर में पहुंचे सभी लोगों को एचआईवी से संबंधित जानकारी दी। संक्रमित पाए गए व्यक्ति को समुचित उपचार हेतु आरटीसेंटर पूर्णिया भेजा गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने अपना-अपना एचआईवी एवं सिफलिस जांच कराया। इस अवसर पर प्रभारी जिला आईसीटीसी प्रबंधक बीएन प्रसाद, मॉडल पीपीटीसीटी के काउंसलर रमेश कुमार गोस्वामी, लैब टेक्नीशियन गणेश कुमार, मनोरंजन कुमार एवं अन्य अस्पताल के कर्मी मौजूद थे। बनमनखी मॉडल पीपीटीसीटी के काउंसलर रमेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि इस प्रकार के विशेष शिविर का आयोजन विभागीय दिशा निर्देश पर समय-समय पर किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।