Police in Seemanchal Directed to Monitor Pakistani Nationals Amid Security Concerns पाकिस्तान के नागरिकों की सूचना संकलन का रेंज की पुलिस को निर्देश, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice in Seemanchal Directed to Monitor Pakistani Nationals Amid Security Concerns

पाकिस्तान के नागरिकों की सूचना संकलन का रेंज की पुलिस को निर्देश

पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने सीमांचल के जिलों की पुलिस को पाकिस्तान के नागरिकों के ठहराव की सूचना संकलन के लिए निर्देश दिए हैं। कटिहार, अररिया और किशनगंज पुलिस को सीमा पर चौकसी बरतने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 26 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के नागरिकों की सूचना संकलन का रेंज की पुलिस को निर्देश

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीमांचल में पाकिस्तान के नागरिकों के ठहराव की सूचना संकलन के लिए जिलों की पुलिस को डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया, कटिहार,अररिया एवं किशनगंज पुलिस इस बात की सूचना संकलन में लगी है। अब तक इन जिलों में पाकिस्तान के नागरिकों के ठहराव की सूचना नहीं है। इसके अलावा नेपाल की रास्ते से लगने के वाले जिलों अररिया एवं किशनगंज की पुलिस को सीमा पर खास चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्हें एसएसबी से समन्वय स्थापित कर इन्डो- नेपाल मार्गों पर चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है। जम्मू के पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या के बाद से उपजे हालात को देखते हुए अन्तर्जिला से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय मार्गों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस लगातार सार्वजनिक स्थलों पर भी नजर रख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।