Prime Minister Modi to Address Panchayati Raj Representatives in Bihar Training Program उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में पूर्णिया के 200 पंच एवं वार्ड सदस्य होंगे शामिल, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPrime Minister Modi to Address Panchayati Raj Representatives in Bihar Training Program

उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में पूर्णिया के 200 पंच एवं वार्ड सदस्य होंगे शामिल

मधुबनी जिले में 24 अप्रैल को पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 24 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में पूर्णिया के 200 पंच एवं वार्ड सदस्य होंगे शामिल

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । मधुबनी जिले में 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए एक भव्य उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राम कचहरी के पंचों और ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों को विशेष रूप से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना और जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्णिया जिले से कुल 200 पंच और वार्ड सदस्य भाग ले रहे हैं। पंचायती राज उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को शासन की विभिन्न योजनाओं, ग्रामीण विकास, और पारदर्शिता से संबंधित विषयों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही, उन्हें यह भी बताया जाएगा कि वे किस प्रकार अपने क्षेत्र में सुशासन और विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री का यह संबोधन प्रतिनिधियों के मनोबल को और बढ़ाएगा तथा उन्हें गांवों में प्रभावी नेतृत्व देने के लिए प्रेरित करेगा। इस आयोजन से पंचायती राज व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

..............

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।