Rain Forecast in Seemanchal April 17th Rain and Cloudy Weather Expected 17 को वर्षा, 21 तक सिर्फ बूंदाबांदी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRain Forecast in Seemanchal April 17th Rain and Cloudy Weather Expected

17 को वर्षा, 21 तक सिर्फ बूंदाबांदी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब 17 अप्रैल को सीमांचल के कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं तो 21 अप्रैल तक आ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 16 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
17 को वर्षा, 21 तक सिर्फ बूंदाबांदी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब 17 अप्रैल को सीमांचल के कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं तो 21 अप्रैल तक आसमान में बादल रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है। ऐसा ही पूर्वानुमान मौसम विभाग के इंडेक्स में बताया गया है। इस दौरान तेज हवा और वज्रपात से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौसम के जानकार के अनुसार 30 अप्रैल तक आद्रता भरी हवा चल सकती है। मक्का और गेहूं के किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है क्योंकि ऐसे मौसम में उनकी तैयार फसल को नुकसान हो सकता है। इस बीच मौसम की आद्रता के कारण तपती धूप का सीधा असर कम रहेगा। इधर मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि एक दिन पूर्व का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। पिछले 24 घंटे के दौरान सुबह की आद्रता बढ़ गई थी। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को सुबह की आद्रता 74 प्रतिशत थी तो मंगलवार को सुबह की आद्रता 80 प्रतिशत रही। 15 अप्रैल को मौसम सामान्य परंतु आसमान में बादल रहने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।