Registration Drive for Gig Workers Empowering Delivery Boys in Purnia अब बहुरेंगे डिलीवरी ब्वॉय के दिन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRegistration Drive for Gig Workers Empowering Delivery Boys in Purnia

अब बहुरेंगे डिलीवरी ब्वॉय के दिन

अच्छी खबर: पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। अब गिग वर्कर्स(डिलीवरी ब्वॉय) के दिन बहुरेंगे। ऐसा इसलिए कि डिलीवरी ब्वॉय के पंजीयन के लिए विभिन्न एजेंस

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 7 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
अब बहुरेंगे डिलीवरी ब्वॉय के दिन

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। अब गिग वर्कर्स(डिलीवरी ब्वॉय) के दिन बहुरेंगे। ऐसा इसलिए कि डिलीवरी ब्वॉय के पंजीयन के लिए विभिन्न एजेंसी पर श्रम विभाग द्वारा खोज-खोज कर पंजीयन की हिदायत दी जा रही है। इस मामले को लेकर श्रम विभाग ने अपना अभियान तेज कर दिया है और जिले के सभी डिलीवरी सेंटर संचालकों को इसकी जानकारी दे दी है। श्रम विभाग युवाओं का डाटा तैयार करेगा और इन्हें ई-श्रम कार्ड भी देगा। सभी पंजीकृत डिलीवरी ब्वॉय कामगार श्रेणी में होंगे। गिग वर्कर्स अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और जोमैटो जैसे सर्विस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय एवं कैब चलाने वाले को कहते हैं। कुछ वर्षों पहले तक बड़े-बड़े महानगरों में इनकी संख्या ज्यादा थी लेकिन अब पूर्णिया जैसे शहर में भी इनकी संख्या कम नहीं है। पूर्णिया जैसे शहर में भी बेरोजगारों की लंबी फौज है। यही बेरोजगार लोग गिग वर्कर्स बनते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे युवाओं की संख्या पूर्णिया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के शहरों में काफी ज्यादा है। अब तो यह लोग ग्रामीण क्षेत्रों में भी काम करते देखे जाते हैं।

गिग वर्कर्स को पंजीयन करने के लिए सीधे सीएससी सेंटर पर जाना पड़ता है और वहां पर श्रम विभाग के साइट पर जाकर पंजीयन करना पड़ता है उसमें अभी तत्काल आधार कार्ड अपलोड करना पड़ता है और 10 मिनट में पंजीयन हो जाता है। इसी दौरान उन्हें ई-श्रम कार्ड मिल जाते हैं जिससे उसकी एक सामाजिक पहचान फिक्स हो जाती है। उप श्रम आयुक्त संजीव कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में गिग वर्कर्स का डाटा बनेगा। इसी क्रम में पूर्णिया में पंजीयन करवाया जा रहा है। पंजीयन हो जाने के बाद विभाग भी आश्वस्त हो जाएगा कि पूर्णिया में कितने ऐसे वर्कर्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।