Weather Forecast Rain Expected in Seemanchal Until April 17 Farmers Face Challenges सीमांचल में 17 अप्रैल तक बारिश की संभावना, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsWeather Forecast Rain Expected in Seemanchal Until April 17 Farmers Face Challenges

सीमांचल में 17 अप्रैल तक बारिश की संभावना

मौसम का हाल:- -शुक्रवार को आसमान में धूप-छांव का खेल पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब सीमांचल में 17 अप्रैल त

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 12 April 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
सीमांचल में 17 अप्रैल तक बारिश की संभावना

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब सीमांचल में 17 अप्रैल तक वर्षा के आसार दिख रहे हैं। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि पिछले एक पखवाड़े से प्रचंड गर्मी चल रही थी जिसके कारण खेतों में लगी मक्का की फसल जलने लगी थी। किसानों को लगातार सिंचाई करने की नौबत आ गई थी जिसके कारण किसान अलग परेशान थे। अब जब वर्षा होने लगी है तो उससे भी किसानों की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि लगातार वर्षा और आंधी-पानी से तो खेतों में मक्का की फसल हिलकर गिरने लगी तो दूसरी ओर गेहूं की कटाई भी रुक गई है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान अभी तक जिले में कुल 46 मिलीमीटर बारिश हुई है। वर्षा के कारण अधिकतम तापमान भी अचानक नीचे गिर गया है।

इंडेक्स के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल के अनेक स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा के आसार है तो 15 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ही वर्षा होगी लेकिन 16 और 17 अप्रैल को पूरे सीमांचल में हल्की बूंदाबांदी होगी। इधर 12 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार बताए गए हैं। इस दौरान एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान औसतन 30 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इधर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।