सहायक प्राध्यापक संघ ने सभापति के प्रति जताया आभार
सहरसा में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के प्रांतीय संयोजक डॉ सतीश कुमार दास ने अतिथि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा हेतु समायोजन और नियमितिकरण के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।...

सहरसा। बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के प्रांतीय संयोजक डॉ सतीश कुमार दास ने कहा कि संघ के संयोजक मंडल के तत्वाधान में 20-21 से ही अतिथि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा हेतु समायोजन व नियमितिकरण का सतत प्रयास चल रहा है । उन्होंने कहा कि संघर्ष का दौर अब निर्णायक दिशा में बढ़ चुका है।उन्होंने विकास एवं रोजगार की नीति पर विचार करते हुए सरकार से सेवा नियमित और सुरक्षित की मांग की। विधान परिषद के उपसभापति एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो रामवचन राय,पार्षद, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नवल किशोर यादव, डॉ सर्वेश कुमार, डॉ मदन मोहन झा, जीवन कुमार एवं शिक्षा समिति के अन्य माननीय सदस्यगण तथा विधान मंडल के दोनों सदनों में न्याय हेतु आवाज उठाने वाले सभी के प्रति आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।