पुल के संपर्क पथ का मामला उठाया
सिमरी बख्तियारपुर के राजद विधायक मो. युसुफ सलाहउद्दीन ने विधानसभा में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के संपर्क पथ के अभाव पर चिंता जताई। ग्रामीण कार्य मंत्री ने बताया कि एप्रोच निर्माण के लिए भूमि मूल्य...

महिषी । सिमरी बख्तियारपुर के राजद विधायक मो. युसुफ सलाहउद्दीन ने विधानसभा में नहरवार मैना पथ व महिषी बघवा पथ पर वर्षों से बने उच्च स्तरीय आरसीसी पुल में सम्पर्क पथ नहीं होने से आवागमन बाधित होने की बात कही। उन्होंने इस प्रश्न के माध्यम से सरकार की मंशा को जानना चाहा। जबाब में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने बताया कि एप्रोच निर्माण अधिग्रहण योग्य भूमि के मूल्य निर्धारण प्रक्रियाधीन होने की बात कही। मूल्य निर्धारण के बाद अधिग्रहण कर एप्रोच निर्माण कराया जायेगा। वहीं जल संसाधन मंत्री ने बराज के अप व डाउन स्ट्रीम में नदी के दोनों ओर चार सौ किमीतटबंध का निर्माण होने की जानकारी दिए। नेपाल भाग में हाई डेम निर्माण के लिए भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।