विजयोत्सव पर महानायक वीर कुंवर सिंह को किया याद
सहरसा में 1857 क्रांति के महानायक बाबु वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीर कुंवर सिंह जागरण मंच द्वारा आयोजित इस समारोह में मेयर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।...

सहरसा नगर संवाददाता। 1857 क्रांति के महानायक बाबु वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर उन्हें याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। वीर कुंवर सिंह जागरण मंच द्वारा शहर के कुंवर सिंह चौक पर मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रुद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित माल्यार्पण व पुष्पांजली समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मंच के सचिव विजय बसंत ने मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह को तलवार भेंट कर स्वागत कर किया । मंच के पूर्व अध्यक्ष द्वारा मेयर बैन प्रिया, धनिक लाल मुखिया, राम सुंदर साहा, संजीव कुमार उर्फ गुलटी झा, विजय गुप्ता, डॉ जितेंद्र सिंह, मुरली प्रसाद सिंह, राज बल्लभ सिंह, दिलीप सिंह की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर विजयोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई।पूर्व अध्यक्ष ने 1857 की महान क्रांति के महानायक पर्वत से भी विशाल व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए नयी पीढ़ी के युवाओं से उनके जीवन से शिक्षा लेकर अपने जीवन को शक्तिशाली, समृद्धि संपन्न बनाते हुए राष्ट्र सेवा के लिए सर्वस्व समर्पण करने के लिये सदा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।उन्होने कहा कि कुंवर सिंह का जीवन यह बताता है कि राजपूतों ने अपनी शक्ति से सदा राष्ट्र की रक्षा की है। मेयर ने कहा कि बाबु कुंवर सिंह जैसे बलिदानी व्यक्तित्व से सबों को प्रेरणा मिलती है। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर तथा बालिका कैडेटों ने कुंवर सिंह को गार्ड आफ आनर दिया। वहीं वीर कुंवर सिंह जागरण मंच , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो कर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया ।मौके पर महासभा के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, विजय बसंत दिवाकर सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, बम शंकर सिंह, मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, श्यामदेव झा, रौशन सिंह धोनी, साधु सिंह, नंद कुमार सिंह, विजय सिंह, ज्योति कुमार सिंह,सिद्धार्थ सिंह , संगम सिंह राजपूत, मुकुल भारती, डाॅ नवनीत सिंह, बालमुकुंद सिंह, संजीव सिंह, बिपुल सिंह, अभिजित आनंद, पार्षद आशीष सिंह , राजेश सिंह, पिंटु सिंह, कामेश साह, अनुज कुमार सिंह, अनोज कुमार बब्बन, निशांत सिंह, माधव राज सिंह, भगवन सिंह, पंकज सिंह, नयन सिंह, गुंजन सिंह, भानु प्रताप सिंह, भवेश सिंह छोटे, पिंटू सिंह , अजय कुमार, त्रिदिव सिंह , प्रो गौतम भगत, रितेश रंजन, सुभाष सिंह, अमित सिंह,मुक्तेश्वर मुकेश ,प्रिंस सिंह, राजेश सिंह राजू, अमन सिंह,प्रणीत सिंह, जय सिंह, सोना सिंह भदौरिया, कुणाल आनंद, सागर कुमार सिंह नन्हे , नयन सिंह , नवनीत झा, सौरभ, मोनू झा, सुदीप कुमार सुमन, हरेंद्र सिंह मेजर, राजकिशोर झा, विप्लव रंजन, गोलू सिंह, प्रभात कुमार, अमन सिंह, अभय सिंह बादल , राजा सिंह बघेल , अजित पप्पू , बब्बू सिंह,अंकित, अनिकेत, गौरव, प्रशांत, दिनकर, प्रमोद झा, संजय सरपंच, सौरव, शिवम, पारस, हरिशंकर, सुचैन, संतोष गुप्ता, कुमार स्वेताबंर पंकज आदि थे। मौके पर कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।