दो साल में एनएच के द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में मात्र छह पाया ही बना पाया
सिमरी बख्तियारपुर में महेशखूंट-सोनबर्षा राज-बरियाही बाजार एनएच का निर्माण कार्य पिछले छह साल से जारी है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके चलते लोगों में काफी आक्रोश है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य भी...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। महेशखूंट-सोनबर्षा राज-बरियाही बाजार एनएच का निर्माण कार्य बीते छह साल से ज्यादा समय से हो रहा है। लेकिन कही भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। यही कारण है इस एनएच निर्माण में बिलंब की गूंज देश के सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा, राज्य विधानसभा से लेकर जिलाधिकारी के बैठक में भी उठता रहा है। वावजूद एनएच 107 के निर्माण कार्य में कभी भी तेजी नहीं आया है। एक भी ऐसी जगह नहीं बचा है, जहां सड़क से जुड़े पूरा निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिन कारण लोगों में काफी आक्रोश है। 2 साल में रेल ओवरब्रिज निर्माण में मात्र छह पाया का ही हो सका निर्माण: सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 के बायपास का निर्माण कार्य बीते पांच साल से रहा है। दो किलोमीटर के आसपास ये बायपास होगा। जिसमें समस्तीपुर गांव के पास एक नहर पर छोटा पुल बना है, लेकिन उसमें एप्रोच अभी तक एक तरफ नहीं बनाया है। आगे रानीहाट के रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। इसी रेलवे क्रॉसिंग में एनएच के द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य वर्ष 2023 से हो रहा है। इस दो वर्ष में मात्र छह पुल का पाया खड़ा हो पाया है। कार्य अभी भी चल रहा है, काफी धीमी गति से चल रहा है। हालांकि छह माह से बंद था। इधर एक महीने से फिर से कार्य शुरू किया गया है। जिस धीमी गति से इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष भी पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। ओवरब्रिज बनने से सिमरी बख्तियारपुर में जाम से मुक्ति मिलेगा लोगो कोअभी वर्तमान समय में सिमरी बख्तियारपुर खासकर रानीहाट में जाम की समस्या बराबर रहती है। दिन भर सड़क निर्माण कार्य में लगे एजेंसी की बड़ी बड़ी हाइवा चलती रहती है। जिन कारण जाम रहता है। ओवरब्रिज के बन जाने से बहुत हद तक लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।