शिविर लगाकर सुनी जा रही है समस्या किया जा रहा है समाधान
डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए, जहां लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सपना ने बताया कि शिविर में राशन कार्ड, जन्म...

कहरा,संवाद सूत्र।डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एससी एसटी विशेष विकास का प्रखंड क्षेत्र के पंचायत स्तर पर विभिन्न टोला में शिविर का आयोजन कर लोगों के समस्याओं समाधान किया गया है।मंगलवार को अमरपुर पंचायत के मल्लिक टोला वार्ड 12,बरियाही,दिवारी पंचायत के धगजरी वार्ड12, मोहनपुर के परमिनिया वार्ड 02,सिरादे पट्टी के सिरादय में एवं चैनपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे उनकी समस्याएं सुनी गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सपना के द्वारा बताया गया कि विभाग के निर्देशा अनुसार सभी जगहों पर शिविर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से जुड़े लोगों की समस्या सुनी गई शिविर में राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र,वृद्धा पेंशन,जॉब कार्ड, सहित जमीन से संबंधित अन्य कार्य के समाधान के लिए आवेदन पत्र जमा किया गया है।कई मामलों का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया है।अन्य जो आवेदन प्राप्त हुआ है।उसका समाधान किया जाएगा।उन्हें कही जाने कि जरूरत नहीं है।शिविर में बरियाही मुखिया संगीता कुमारी,अमरपुर मुखिया लक्ष्मण राम,मोहनपुर मुखिया अरुण यादव सहित अन्य अपने स्तर से लोगो को जागरूक कर उनके समस्या से संबंधित आवेदन शिविर में जमा करवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।