आर एम कॉलेज में 11 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला
राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा में 11 अप्रैल को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। छात्र अपनी कौशल क्षमता के अनुसार विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकेंगे। महाविद्यालय ने छात्रों के लिए औद्योगिक ईकाईयों से...

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा के छात्र नियुक्त प्रकोष्ठ ,स्टूडेंट्स प्लेसमेंट सेल द्वारा 11 को लगून हुंडई, ऑटोमोबाइल ,सहरसा द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा महाविद्यालय के छात्र अपनी कौशल क्षमता के अनुसार विभिन्न पदों पर आवेदन देकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे, महाविद्यालय लगातार इस दिशा में विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों से संपर्क स्थापित कर छात्रों के लिए अवसर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे छात्रों को आर्थिक रूप से मदद मिलने के साथ नैक कार्य में महाविद्यालय को उच्च रैंकिंग मिलने में सहूलियत होगी। महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेला में सेल्स एक्सक्यूटिव, टीम लीडर, फ्रंट डेस्क एक्सक्यूटिव, सर्विस बॉयज, सर्विस एडवाइजर ,ड्राइवर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है।छात्र अपने शैक्षिणिक उपलब्धि से संबंधित बॉयोडाटा एवं शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ 11 अप्रैल को रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।रोजगार मेला से संबंधित पोस्टर जारी करने में डॉ राजीव कुमार झा, डॉ अरूण झा, डॉ इंद्र कांत झा, डॉ शुभ्रा पांडेय, डॉ रामानंद रमण एवं लगून हुंडई से सोना झा एवं प्रभाकर कुमार आदि उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।