Waste Management Crisis in Bangawan Pollution and Health Hazards from Open Dumping खुले में ही जलाया जाता कचरा, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsWaste Management Crisis in Bangawan Pollution and Health Hazards from Open Dumping

खुले में ही जलाया जाता कचरा

बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र में कचरे के उचित प्रबंधन की कमी से हवा प्रदूषित हो रही है। गांव के किनारे फेके गए प्लास्टिक और पॉलिथिन जलाने से हानिकारक गैसें निकल रही हैं। कचरा प्रबंधन के लिए सरकारी राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 17 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
खुले में ही जलाया जाता कचरा

कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र मे दूर बहियार के बदले गांव के बसावट बाले क्षेत्र के समीप एवं मुख्य सड़क के किनारे फेके गए प्लास्टिक, पॉलिथिन एवं अन्य अशुद्धि मिले कचरों को खुले मे जलाए जाने से निकलते हानिकारक गैस के कारण ग्रामीण क्षेत्र का स्वच्छ हवा भी प्रदूषित हो रहा है। बनगांव को नगर पंचायत में अपग्रेड किए जाने के चार वर्ष बाद अब तक सफाई मद में अब तक करोड़ो की सरकारी राशि ब्यय किया गया। लेकिन इन कचरों के प्रबंधन के लिए अब तक कोई उचित व्यवस्था नहीं किया गया है। गांव मे ठोस एवं तरल कचरा फेकने के लिए अलग - अलग कुड़ेदान तों है। इनके निष्पदन के लिए उचित प्रबंधन के अभाव मे अलग - अलग के बदले एक ही साथ कचरा फेका जाता है। बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र मे महाबीर (घौवाही) टोला के रास्ते गांव जाने बाली मुख्य मार्ग के किनारे ,बरियाही - पड़री मुख्य मार्ग में नहर के बांध से सटे किनारे, बनगांव - महिषी एन एच 327ई , बनगांव विषहरी स्थान के समीप से चैनपुर जाने बाली पथ के किनारे सहित अन्य कई जगहों पर खुले में कचरा फेका जा रहा है।

सड़क किनारे फेके गए कचरा से निकल रहे दुर्गन्ध के कारण सड़क से गुजरने बाले लोगों को काफी परेशानी होता है। वहीं आग लगाने के बाद पॉलिथिन सहित अन्य गंदगी के जलने से ग्रामीण स्वच्छ हवा भी प्रदूषित हो रहा है।जबकि बनगांव महाबीर टोला के छोटे -छोटे बच्चे बनगांव थाना चौक से गांव की ओर जाने बाली रास्ते ठाकुरपट्टी प्राइमरी विद्यालय स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र जाते है।

कचरा के कारण सूख गयाएक दर्जन से अधिक पेड़: एक ओर पर्यावरण के संतुलन के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से बृक्षारोपण करवाया जा रहा है। वहीं बनगांव - बरियाही के बीच एन एच 327ई के किनारे फेके गए कचरा एवं इसमें आग लगाने से कई हरा पेड़ सुख गया। ठीक इसी प्रकार बरियाही बाजार - पड़री के बीच रहुआमनी की ओर से चैनपुर की ओर जाने बाली नहर के बांध पर एवं सटे किनारे वन क्षेत्र मे कचरा फेक आग लगाने से कई हरा मोटा पेड़ सुख गया। लोहिया स्वच्छता योजना के अन्तर्गत प्रखण्ड के अधिकांश पंचायत में कुड़ा के निस्तारण के लिए डब्लूपीयू भवन बनकर तैयार है। लेकिन दुखद तथ्य यह है कि बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई के नाम पर प्रत्येक वर्ष भारी -भरकम राशि ब्यय किए जाने के बावजूद भी अभी तक कुड़ा के निस्तारण के लिए केन्द्र बनाने के बदले अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।

क्या कहते है लोग: बनगांव नगर पंचायत मे गांव से कचरा उठाव कर सिर्फ गांव के सटे किनारे में फेकने के नाम पर प्रत्येक वर्ष काफी सरकारी राशि ब्यय किया जा रहा है। कचरा के निस्तारण का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा है। बनगांव को नगर पंचायत बनाए जाने के बाद से कई कार्यपालक पदाधिकारी आए एवं समय ब्यतीत कर चलते बने। किसी ने इस समस्या के उचित समाधान के लिए प्रयास नहीं किया।

क्या कहते है पदाधिकारी :—इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव ने बताया कि कुड़ा निस्तारण केन्द्र निर्माण करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।