पूसा में 1251 कन्याओं व महिलाओं ने उठाया कलश
पूसा के ओईनी डीह में चैती दुर्गापूजा समिति द्वारा चैती नवरात्र का आयोजन किया गया। शनिवार को 1251 कन्याओं और श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। सूचना मंत्री महेश्वर हजारी ने यात्रा का समर्थन किया।...

पूसा । प्रखंड के ओईनी डीह स्थित चैती दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित चैती नवरात्र को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 1251 कन्याओं व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने पूरे रास्ते कलश यात्रियों का साथ दिया। विभिन्न स्वरूपों में सजी झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस शोभा यात्रा के साथ ही साधना और श्रद्धा का नौ दिवसीय महानुष्ठान बासंती नवरात्र आरंभ हो गया। इस दौरान आसपास के गांव से एकत्र कन्याएं, पंडित शंकर झा के निर्देशन व मंत्रोच्चार के बीच प्रखंड के बिरौली स्थित नारायणी (बूढी गंडक) तट से जल लेकर बिरौली, ठहरा, गोपालपुर, गंगापुर, ओईनी, ओईनी बाजार होते हुए पूजा स्थल पर पहुंची। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंधीर कुमार,भाजपा नेता कौशल मिश्र, अशोक पासवान आदि शामिल थे।
पप्पू कुमार, सरपंच प्रतिनिधि अरुण शर्मा, पूजा समिति के अध्यक्ष धनन्जय कुमार झा, उदय कुमार चौधरी, राकेश ठाकुर, कुमार विकास, चंदन झा, रवि प्रकाश, कुमार रौशन, पांचू पासवान, सुधांशु कुमार भगत, श्याम कुमार समेत हजारो श्रद्धालू मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।