पीएम श्री विद्यालय के चयन में फंसा नया पेंच
समस्तीपुर जिले में 27 प्लस टू स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है, लेकिन संसाधनों की कमी और मानकों के पालन न होने की समस्या सामने आई है। कई स्कूलों ने चयन पर आपत्ति जताई है और...

समस्तीपुर। जिले में 27 प्लस टू स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयन तो कर दिया गया है लेकिन इसमें नया पेंच सामने आ रहा है। यह नया पेंच पीएमश्री विद्यालय के लायक उपलब्ध संसाधन का अभाव व अन्य मानक का पालन नहीं करने को लेकर है। और तो और पीएम श्री विद्यालय का चयन होने के बाद कई चयनित विद्यालयों ने चयन पर आपत्ति भी कर दी है। इसके साथ ही चयनित विद्यालय से निकट के मिड्ल स्कूल के क्लास 6-8 के बच्चों को काट कर जोड़ने पर भी आपत्ति सामने आ रही है। ऐसे स्कूलों का कहना है कि पूर्व में इसको लेकर उनसे न तो कोई राय ली गई न स्कूल की समस्या पर बात की गई। ऐसे में पीएम श्री विद्यालय का दर्जा का मकसद पूरा नहीं हो पाएगा। इस दौरान पीएम श्री विद्यालय के चयन में कई स्कूलों को छोड़ देने की भी शिकायत सामने आ रही है। उदाहरण के तौर पर समस्तीपुर में प्लस टू गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी हाई स्कूल है। यहां नौंवीं से 12 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए अभी 13 क्लास रूम हैं। कुल 16 सेक्शनों में पढ़ाई होती है। कुल बच्चे एक हजार नामांकित हैं। अब अगर निकट के मिड्ल स्कूल से 6-8 के बच्चों की भी पढ़ाई होगी तो कम से कम 300 अतिरिक्त बच्चों को पढ़ाने के लिए कम से कम तीन कमरे चाहिए जो प्लस टू स्कूल के पास नहीं है। इसके अलावा इन बच्चों का खाना बनाने के लिए एक किचन व एक स्टोर रूम भी चाहिए जो नहीं है। एक समस्या और है वह यह कि बच्चे भोजन कहां करेंगे। बिना एनओसी के स्कूल में मध्याह्न भोजन के लिए क्लास रूम का निर्माण करना मुश्किल है। सबसे बड़ी समस्या अतिरिक्त बच्चों के लिए बेंच डेस्क नहीं हैं। गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी में निकट के मिड्ल स्कूल के छह से आठ क्लास के बच्चे मर्ज किए गए हैं। दूसरा उदाहरण प्लस टू तिरहुत एकेडमी है। इस स्कूल को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसमें निकट के मुसापुर मिड्ल स्कूल के क्लास 6-8 के बच्चों को मर्ज किया गया है। इसको लेकर मिड्ल स्कूल ने भी आपत्ति की है। केजी एकेडमी सिंघिया पीएम श्री विद्यालय के लायक रहने के बाद भी इस स्कूल को पीएम श्री विद्यालय से अलग रखा गया। इसको लेकर भी विरोध हो रहा है। पीएम श्री विद्यालय में शामिल दो गर्ल्स स्कूलों में निकट के जिन स्कूलों के बच्चों को मर्ज किया गया है, उसमें कई छात्र भी हैं। इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि गर्ल्स स्कूलों में छात्रों को क्यों शामिल किया गया। ये तो मर्ज के बाद लगातार गर्ल्स स्कूल में ही पढ़ाई करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।