Massive Fire in Pusa Four Houses Burned Livestock and Valuables Lost पूसा के चंदौली डोरापार में आग से चार घर जले, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMassive Fire in Pusa Four Houses Burned Livestock and Valuables Lost

पूसा के चंदौली डोरापार में आग से चार घर जले

पूसा के वैनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया और एक गाय, भैंस, बाइक, साइकिल, अनाज, नकदी, और गहने जल गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 4 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
पूसा के चंदौली डोरापार में आग से चार घर जले

पूसा। पूसा के वैनी थाना क्षेत्र के चंदौली डोरापार (वार्ड 9) में गुरुवार की दोपहर हुई अगलगी में चार घर जलकर खाक हो गया। घटना में एक व्यक्ति झुलस गए। जबकि एक गाय, एक भैंस, एक बाइक, दो साइकिल समेत झोपड़ी में रखा अनाज, नकदी, गहना, भूसा व अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना पर वैनी थाना अध्यक्ष आनंद शंकर गौरव सदल-बल, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश झा, पैक्स अध्यक्ष प्रेम झा, भाजपा नेता धु्रव पाठक व अन्य बड़ी संख्या में लोग समेत पूसा, वैनी थाना एवं समस्तीपुर से फायर बग्रिेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हलांकि तब तक गांव के कृष्णदेव राय, पप्पू राय, रामबली राय, कुलदीप राय, ब्रहमदेव राय का घर जल गया। मौजूद लोगों ने बताया कि घटना में ब्रहमदेव राय झुलस गये। जिसे ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा ले जाया गया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो घटना में लाखो की संपत्ति के नुकसान की संभावना है।

मौजूद लोगों ने बताया कि यहां लोगों ने बथान बनाकर रखा था। लेकिन घर का अनाज, मवेशी, बाईक समेत कई महत्वपूर्ण सामान लोग यहीं रखते थे। अचानक हुई इस घटना में सबकुछ खाक हो गया। मौजूद लोगों ने पीड़ीत परिवारो को समुचित मुआवजा अविलंब दिये जाने की अपील प्रशासन से की है। इधर सूचना पर बीडीओ रविश कुमार रवि, सीओ पल्लवी कुमारी मौके पर पहुंच लोगों से हाल जाना। इस दौरान लाभार्थियों के बीच पॉलीथीन सीट वितरित की गई। सीओ ने बताया कि मृत गाय के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई गई है। जबकि झुलसे मवेशी का इलाज किया गया है। पीड़ीतो के बीच लाभ के लिए पासबुक, आधार कार्ड आदि की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।