झाड़ी में मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
विद्यापतिनगर रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसकी पहचान पटोरी थाना के मनोहर शर्मा के पुत्र टुनटुन शर्मा (32) के रूप में हुई। टुनटुन 6 अप्रैल को सिउरा मेला देखने निकला था और उसके बाद से...

विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के पास रविवार को मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान पटोरी थाना अंतर्गत भौआ, शाहपुर उण्डी निवासी मनोहर शर्मा के पुत्र टुनटुन शर्मा (32) के रूप में हुई। मृतक के पास से मिले मोबाइल से परिजनों से बात करने के दौरान मृतक के पिता मनोहर शर्मा ने इसकी पहचान की। पुलिस को बताया कि उसका पुत्र टुनटुन शर्मा गत 6 अप्रैल को सिउरा मेला देखने साइकिल से दिन के 1 बजे घर से बताकर निकला था। शाम तीन बजे फोन किया तो उसका फोन बंद था। इसके बाद खोजबीन शुरू किए। काफी रिश्तेदार में भी पता किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इस मामले को लेकर पटोरी थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था। खोजने के क्रम में जनकारी मिली कि एक साइकिल जोगी चौक के पास खड़ी है। वहां पहुंचे तो देखा कि जिस साइकिल से सिउरा मेला गया था, वही साइकिल थी। बताया गया है कि रविवार 13 अप्रैल की देर शाम विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के पुराने भवन के पूरब झाड़ी से दुर्गंध आ रही थी। इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार को दी, जिसके बाद आरपीएफ एवं स्थानीय लोगों ने झाड़ी में तलाशी शुरू की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।